Cattle market started

Loading

गोंदिया. कृषि उत्पन्न बाजार समिति गोंदिया के कार्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काटी, कामठा, मुरदाडा में लगने वाले मवेशियों के बाजार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब पणन महासंचालक पुणे, जिलाधीश व जिला उप निबंधक सहकारी संस्था गोंदिया के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मवेशियों के बाजार नियमित शुरु करने के आदेश दिए गए है. जिले में आमगांव में भी कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर में जिले का सबसे बड़ा मवेशी बाजार लगता है. जो अब फिर शुरु हो गया है.

कृउबास की ओर से किसानों व मवेशी व्यवसायियों से आव्हान किया गया है कि समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत सभी मवेशी बाजार शुरु हो गए है. इसलिए वे अपने मवेशी खरीदी बिक्री के लिए बाजार परिसर में ला सकते है. इस दौरान उन्हें मुंह पर मास्क लगाकर आना होगा. बाजार में प्रवेश द्वार पर ही समिति द्वारा हाथ धोने व थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बाजार में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करवाना आवश्यक है. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके.