Sand Tippers
File Photo

Loading

चिखली (तिरोड़ा). उप विभागीय पुलिस अधिकारी नितिन यादव के निर्देश पर सहायक फौजदार मोतीलाल मरस्कोल्हे व मोहित चौधरी ने नवेझरी तिरोड़ा मार्ग से आ रहे टिप्पर क्र-एमएच-36, एए-1088 व एमएच-36, एए-1213 को रोककर पूछताछ की. जिस पर चालक ग्राम बेटाला, जिला-भंडारा निवासी रुपेश दशरथ बिहाड़े (36) व नेरी तुमसर निवासी अमित चरडे के अनुसार दोनों ही टिप्पर तुमसर निवासी प्रकाश वैद्य की मालकियत के हैं तथा तिरोड़ा निवासी चौहान के कहने पर भंडारा जिले के वैनगंगा नदी के मुंढरी घाट से यह रेती लाई जा रही है.

रेती ढुलाई का कोई भी परमिट चालक के पास नहीं होने से दोनों टिप्पर तिरोड़ा थाने में जमा कर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दोनों टिप्पर में से 22 हजार रूपए कीमत की 10 ब्रास रेती व टिप्पर सहित कुल 40 लाख 22 हजार रूपए का माल जब्त किया गया. जांच पुलिस उप निरीक्षक लाला लोणकर कर रहे हैं.