Kadambari Balkawade

  • जिलाधीश डा. बलकवड़े ने दी जानकारी

Loading

गोंदिया. कोरोना काल में राज्य के सभी नागरिकों को महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ देने महत्वपूर्ण निर्णय राज्य शासन ने लिया है. अब इस योजना में अनुबंधित कुल 11 अस्पतालों में जिले के सभी नागरिकों को नि:शुल्क उपचार मिल सकेगा. जिले के नागरिकों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान जिलाधीश डा.कादंबरी बलकवड़े ने किया है.

महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 996 उपचार व प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत 1209 उपचार किए जाते हैं. योजना में लगभग 85 प्रश जनसंख्या का समावेश है. 31 जुलाई तक योजना क्रियान्वित रहेगी. योजना का लाभ उठाने के लिए अनुबंधित अस्पताल के स्वास्थ्य मित्र या 155388 या 18002332200 इस टोल फ्री क्रमांक पर संपर्क करने का आह्वान भी किया है.

जिले के इन अस्पतालों में सुविधा
जिले के इन हास्पिटलों में महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा. इसमें शासकीय अस्पताल 5, केटीएस जिला सामान्य अस्पताल, बीजीडब्ल्यु शासकीय महिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल तिरोड़ा, ग्रामीण अस्पताल अर्जुनी मोरगांव व देवरी व निजी अस्पतालों में गोंदिया केअर हास्पिटल, न्यू गोंदिया हास्पिटल, राधेकृष्ण हास्पिटल, बालाजी नर्सिंग होम, ब्राम्हणकर हास्पिटल व रिलायंस हास्पिटल का समावेश है.