Water Crisis
File Photo

  • मासिक सभा का सदस्यों ने किया बहिष्कार

Loading

गोंदिया. तिरोड़ा तहसील अंतर्गत वडेगांव में 80 लाख रुपये की पानी पूर्ति योजना तैयार करने के बाद भी ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. जिससे पानी पूर्ति योजना निष्फल साबित हो रही है. इसी बीच सरपंच व सचिव दुर्लक्ष कर टालमटोल की नीति अपना रहे हैं. जिससे त्रस्त ग्रापं सदस्यों ने ग्रापं की मासिक सभा का बहिष्कार कर दिया. जिससे पानी पूर्ति योजना को लेकर वडेगांव में घमासान मचा है.

ग्राम वडेगांव में 80 लाख खर्च कर पानी पूर्ति योजना तैयार की गई है, लेकिन ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रापं में मासिक सभा शुरू होने पर विषय सूची के अनुसार पानी पूर्ति योजना शुरू करने संबंध में चर्चा हुई. इस सभा में सरपंच व सचिव ने तथ्यों से परे होकर उत्तर दिए.

कार्रवाई का इंतजार
जिससे इस जनोपयोगी व महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जिम्मेदार व्यक्ति गंभीर नहीं दिखाई देने पर सदस्यों ने सभा का बहिष्कार कर दिया. इतना ही नहीं पानी पूर्ति योजना पर जब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक सभा का बहिष्कार करने का भी संकेत दिया है. इसी तरह ग्रापं सदस्य राजेश कावडे, राजू पटले, पवन बोदेले, भाग्यश्री केलवतकर, लक्ष्मी चौधरी, डिलेश्वरी गौतम, मीनाक्षी जगने, स्वर्णलता साबरे, अहिल्या भेलावे, निकीता धुर्वे आदि ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र खंड विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर पानी पूर्ति योजना शुरू करने की मांग की है.