Janta Curfew, Nagpur

  • जनता कर्फ्यू को लेकर एक राय नहीं

Loading

गोंदिया. शहर में कोरोना के आंकड़ों में बेहताशा वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए नप प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू का फैसला लिया गया, किंतु इस फैसले को लेकर व्यापारियों में एकजुटता नहीं दिख रही है. यहीं वजह है कि कुछ व्यापारियों ने इस जनता कर्फ्यू का पुरजोर विरोध किया है. जिससे अब व्यापारियों और नप प्रशासन के बीच तनातनी की स्थिति निर्माण हो गयी है.

ताकि लोग सतर्क हो सकें : शर्मा
नप उपाध्यक्ष शिव एस. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन का लॉकडाउन प्रस्तावित किया था, लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधियों से चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने इस 2 दिवसीय सांकेतिक लॉकडाउन के प्रति सहमति दर्शाई है, ताकि लोग कोरोना संक्रमण की गंभीरता के प्रति सतर्क हो सकें.