Gondia Corona

    Loading

    गोंदिया. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद भी लोग कोरोना नियमों की अनदेखी करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. 14 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में 41 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 20 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में रविवार को कोरोना के जो मरीज मिले हैं उनमें गोंदिया तहसील अंतर्गत सबसे अधिक 31 मरीजों का समावेश है. इसके बाद तिरोड़ा, गोरेगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरगांव में क्रमश: 1 मरीज व आमगांव में 2 मरीज हैं.

    जिले में अब तक कुल 14 हजार 706 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. वहीं 14 हजार 310 मरीज कोरोना से संघर्ष कर स्वस्थ्य हो गए हैं. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 209 है, इसमें से 158 मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में कोरोना पीड़ित 187 लोगों की मृत्यु हुई है.