Corn

  • बारदाना उपलब्ध

Loading

अर्जुनी मोरगांव (सं). कई माह से मका खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग मका उत्पादन किसानों ने प्रशासन से की थी. आखिरकार तहसील में मका खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं. इस संबंध में मका उत्पादक किसानों ने उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें स्थिति की जानकारी दी. तत्पश्चात उन्होंने नवेगांवबांध के आदिवासी विकास महामंडल के उपप्रादेशिक प्रबंधक से चर्चा की तथा उन्हें बारदाना उपलब्ध कर खरीदी केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए.

ग्राम केशोरी, बोंडगांव, सुरबन, महागांव सहित अन्य परिसर के किसानों ने बड़े पैमाने पर मक्के की फसल ली. तहसील में लगभग 15,000 क्विंटल मका फसल का उत्पादन हुआ. लेकिन खरीदी केंद्र खुलने के बाद फिर से बंद होने के कारण मका बिक्री में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जब खरीदी केंद्र शुरू हुए थे, तब कुछ किसानों ने कम दामों में मका की बिक्री की थी लेकिन कुछ दिनों बाद गोदाम भर जाने व बारदाना उपलब्ध नहीं होने का कारण बताकर खरीदी केंद्र बंद कर दिया गया था.