corona

Loading

गोंदिया. जिले में मेरा, परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान की बड़े पैमाने पर शुरुआत कर जनजागृति की जा रही है. कोरोना का संक्रमण नहीं हो इसके लिए हर एक व्यक्ति सतर्क दिखाई दे रहा है. इस अभियान से कोरोना का ग्राफ भी गिरते दिखाई दे रहा है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 6 अक्टूबर की प्राप्त रिपोर्ट में नए 60 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 263 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को जो 60 मरीज मिले हैं, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 34, तिरोड़ा 4, गोरेगांव 4, आमगांव 6, सालेकसा 1, देवरी 1, सड़क अर्जुनी 9 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 1 मरीज का समावेश हैं.

अब तक 7,600 पर पहुंचा आंकड़ा
जिले में अब तक कुल 7,600 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 6,440 मरीजों ने कोरोना को मात की है. जबकि कोरोना के क्रियाशील मरीजों की संख्या 1066 है. इन क्रियाशील मरीजों में से 520 मरीजों का उनके घरों पर उपचार शुरू है. जिले में अब तक 105 कोरोना पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो गई है.

इसमें गोंदिया तहसील में 62, तिरोड़ा 15, गोरेगांव 4, आमगांव 6, सालेकसा 2, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 3 व अर्जुनी मोरगांव 2 तथा बाहर जिलों के 9 मरीजों का समावेश है. जिले में 80 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है. इसके लिए 160 अधिकारी व कर्मचारियों को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 170 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है.