corona
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला सतत शुरु है, इसमें भी चौथे चरण में कोरोना ने कहर ढा दिया है, जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या में बड़ा उछाल देखा जा रहा है, केवल जुलाई व अगस्त इन दो महिनों में 335 करोना मरीज मिल है, इसमें जुलाई में 144 व अगस्त में अब तक 249 मरीजों का समावेश है, जिले में कोरोना मरीजों का आकडा 551 पर पहुंच गया है, इसके साथ ही जिले के 146 गांवों में कोरोना ने दस्तक दी है.

70 कटेंटमेंट जोन
जिले में कोरोना पीडि़तों की संख्या में सतत वृध्दि हो रही है, जिससे कटेंटमेंट जोन भी बढ रहे है, जिले में 70 कटेंटमेंट जोन कार्यरत है, इसमें  चांदनीटोला, कुडवा, शहर मेें यादव चौक, सिविल लाईन, रेल्वे लाईन, श्रीनगर, शास्त्री वार्ड, संगम बिल्डींग गल्ली व सिंधी कॉलोनी, सालेकसा तहसील के तहत भजेपार, पाउलदौना, रामाटोला व सितेपार, तेढा, देवरी में आखरीटोला भागी, परसटोला, गरवारटोली व नवाटोला, देवरी शहर वार्ड क्रमांक 5,8,9 व 10, सडक अर्जुनी में हलबीटोला,डव्वा, काटेकुर्रा, गोरेगाव में  घोटी व गवरीटोला, तिरोडा में वडेगाव, मुंडीकोटा, सतोना, लाखेगाव, माली, लोणार, खैरबोडी, गुमाधावडा, वडेगाव-2, गोंडमोहाडी, पाटीलटोला, इसापूर,सेजगाव, पालडोंगरी, पिपरिया, उमरी, पांजरा, घोघरा, सरांडी,घोघरा-2, मलपूरी, वडेगाव-2, मुंडीकोटा रेल्वे स्टेशन, बयाबाब (मुंडीकोटा), तिरोडा शहर में न्यू सुभाष वार्ड, किल्ला वार्ड, नेहरू वार्ड, गुरुदेव वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, रवींद्र वार्ड, लक्ष्मी वार्ड , महात्मा फुले वार्ड व लक्ष्मीनगर  बेलाटी/खुर्द, अर्जुनी/मोरगाव तहसील में  भिवखिडकी, सिंगलटोली, ताडगाव, वडेगाव,खाडीपार, रेंगेपार, पोहाडीटोला और आमगाव तहसील में  तिगाव,  चिरचाळबांध, पदमपुर, बनगांव, डोंगरगांव आदि  कंटेनमेंट क्षेत्र में है.

सीसी सेंटर फुल
जिले मेें पिछले 7 दिनों में 205 कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या दर्ज की गई है, जिससे कोरोना पीडि़तों की संख्या बढकर वर्तमान स्थिति में कुल 213 मरीजों पर कोविड केअर सेंटर में उपचार शुरु है. 4 कोविड केअर सेंटर में बेड फुल हो गए है. जिससे शासकीय तंत्रनिकेतन छात्रालय में नया कोविड केअर सेंटर की स्थापना की गई है. इस केंद्र का जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मेडाम ने निरीक्षण किया है. जिला मुख्यालय के 4 सीसीसी में कोरोना मरीजों का उपचार शुरु है इसमें शासकीय मेडीकल कॉलेज, जिला क्रीडा संकुल, एमएस आयुर्वेदिक महाविद्यालय का समावेश है. 1 अगस्त से सतत कोरोना पीडितों की संख्या बढ रही है, जिससे उपचार करने के लिए बेड कम पड रहे है, इसके चलते अब 100 बेड का नया कोविड केअर सेंटर शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय के छात्रालय में बनाया गया है.

शिकायतों की भरमार
जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों से कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए नागरिकों को क्वांरटाईन सेंटर में रखा जा रहा है, इसमें जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन के माध्यम से शहर की लॉन, शासकीय इमारत में क्वांरटवाईन किए एग नागरिकों को लाकर छोड दिया जाता है. लेकिन इनमें सुविधाओं का बडा अभाव है, मुर्री स्थित सामाजिक न्याय विभाग की निवासी शाला वाले क्वांरटाईन सेंटर में भारी असुविधा होने की शिकायत की गई है.