Another death from Corona, number of 27 new positives-1,027 patients

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडीकल कालेज की प्रयोग शाला का अहवाल 7 जुलाई को प्राप्त हुआ है. इसमें 2 व्यक्ति कोरोना पीड़ित पाए गए है. इन मरीजों में एक व्यक्ति खाड़ी देश कुवेत से व दूसरा व्यक्ति चेन्नई से जिले में आए है. विशेष बात यह है कि दोनों व्यक्ति के जिले में दाखिल होते ही उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. जिससे उनका जिले में किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं 7 जुलाई को 3 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर लौटे है. इसमें गोंदिया तहसील के 2 व तिरोड़ा तहसील के 1 मरीज का समावेश है. जिससे अब तक कोरोनामुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 118 कोरोनामुक्त हो गई है.

शासकीय मेडीकल कालेज के प्रयोगशाला में संदिग्ध 4707 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए है. जिसमे 185 कोरोना पीड़ित पाए गए है. जबकि 614 नमूनों का अहवाल आना बाकी है. जिले की संस्थात्मक कक्ष में 555 व गृह में 789 इस तरह कुल 1344 व्यक्तियों को एकांतवास में रखा गया है. जिले में क्रियाशील कंटेनमेंट जोन अब 16 है.

इसमें गोंदिया तहसील के मुंडीपार, फतेपुर, डोंंगरगांव, सेजगांव, पारडीबांध, कुंभारेनगर (गोंदिया), सालेकसा तहसील में पाउलदौना, पाथरी व शारदानगर, तिरोड़ा तहसील में तिरोड़ा, सुभाष वार्ड, बेरडीपार, बेलाटी खुर्द, वीर सावरकर वार्ड तथा सडक अर्जुनी तहसील में राका, सौंदड व खोडशिवनी का समावेश है.