corona

Loading

गोंदिया. जिलावासी पिछले 6 महीने से कोरोना के भय से त्रस्त हो गए थे. इसमें अगस्त व सितंबर महीने में कोरोना ने कहर ढ़ा दिया था, लेकिन अक्टूबर महीने से कुछ प्रमाण में राहत मिलने की शुरुआत हुई है. जिले में कोरोना की रोकथाम करने में बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है. वहीं कोरोना की श्रृंखला अब टूटने भी लगी है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 7 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है, वहीं 81 मरीज कोरोना पर मात कर अपने घर लौट गए है. इसी तरह एक 68 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई. बुधवार को जो 56 प्रभावित मरीज मिले है, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 41, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 2, आमगांव 3, सालेकसा 2, देवरी 2 व सड़क अर्जुनी के 4 मरीजों का समावेश है. जबकि अर्जुनी मोरगांव तहसील में कोई मरीज नही मिला हैं.

जिले में अब तक कुल 7,663 पाजिटिव मरीज पाए गए है, वहीं 6,521 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो गए है. जबकि 1036 क्रियाशील मरीज है. इसमें से 534 मरीज अपने घरों पर उपचार कर रहे हैं. जिले में कोरोना से मृत होने वालों की संख्या 106 हुई हैं. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 31,890 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 24,852 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 4819 पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह 204 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में 56 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.