AAP

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की उपाय योजना की जा रही है. इसी कडी मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओने भी घर-घर दस्तक देनी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना जागरूकता अभियान संचालित कर रहे है. लेकिन वे स्वंय कोरोना नियमो का पालन करते दिखाई नही दे रहे है.

पल्स ऑक्सी मीटर व थर्मल गन के साथ लैस कार्यकर्ता बिना मास्क के जांच कर रहे है. जिससे नागरिक आम आदमी पार्टी के इस अभियान की आलोचना कर रहे है. इस संबंध मे पार्टी के पदाधिकारियो से पुछताछ करने पर उन्होने कोई प्रतिसाद नही दिया है. इतना ही नही, जिला प्रशासन की बिना अनुमति से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सर्वेक्षण करते दिखाइ दे रहे है.