Crop Damage
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से बदरीला मौसम बना है. इसमें 6 व 7 व बाद में 13 तथा 14 अक्टूबर को जिले में कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश हुई, इससे जिले की लगभग 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की धान फसल प्रभावित हुई है. जिला कृषि विभाग ने ऐसा प्राथ्मिक अनुमान व्यक्त किया है.

जिले में परिवर्तित हो रहे मौसम से धान की फसलों पर विभिन्न रोगों का प्रभाव भी बढ़ा है. जिससे किसानों में भारी चिंता है. जिले में अक्टूबर माह का पखवाड़ा बीत गया है. बावजूद बारिश का दौर शुरू है. जिससे किसानों की फसल पर संकट मंडरा रहा है. हाथ में आई फसल कहीं छिन न जाए इसे लेकर किसान चितिंत हैं. जिले में 30 सितंबर के बाद मौसमी बारिश बंद हो जाती है.

1.89 लाख में धान

जिले में हलके अवधिवाले धान की कटाई शुरू हो जाती है. जिले में 1 लाख 89 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान फसल की बुआई की जाती है. पर्याप्त बारिश होने से धान फसल अच्छी तरह खड़ी हो गई है, लेकिन बेमौसम बारिश ने सैकड़ों किसानों की कमर तोड़ दी है. जिले के किसानों ने संबंधित विभाग से तत्काल मौके पर पहुंचकर नुकसानग्रस्त किसानों को फसल बीमा व शासकीय मदद देने की मांग की है.