farmer
Representational Pic

  • कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जांभुलकर ने की मांग

Loading

डाकराम सुकड़ी (तिरोड़ा). तिरोड़ा तहसील में इस बार बारिश के दगा देने से धान रोपाई 2 से 3 प्रश हुई है. वहीं कुछ ग्रामों में बुआई नहीं हुई है. इसे लेकर तिरोड़ा तहसील को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग तहसील कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एच.डी.जांभुलकर ने की है. खरीफ मौसम की शुरुआत होते ही किसानों की जमीन धान फसल के लिए तैयार की गई है, नए-नए प्रजाति के बीजाई खरीदी कर धान की नर्सरी लगाई. इस वर्ष धान की कीमत अधिक होने से किसानों ने अपने पास के आभूषण गिरवी रखकर या कर्ज लेकर धान की बीजाई की खरीदी की और नर्सरी लगाई. 2 महीने बितने के बाद भी आवश्यकता के अनुसार बारिश नहीं हुई है.

बारिश नहीं होने से किसानों में चिंता
जून में किसान बुआई करते है व जुलाई में धान की रोपाई करते हैं. 21 दिनों में कुछ किसान बुआई की शुरुआत करते हैं. अगस्त की शुरुआत हो गई फिर भी बारिश का पता नहीं है. मौसम ने किसानों का गणित बिगाड़ दिया है. परिणाम स्वरूप किसानों में चिंता का वातावरण है. शासन कृषि व राजस्व विभाग के माध्यम से गांव-गांव में जाकर सर्वेक्षण कर तिरोड़ा तहसील को अकालग्रस्त घोषित करें, इसके साथ ही सभी किसानों को 5 हजार रुपये प्रति महीने आर्थिक मदद देने की मांग जांभुलकर ने की है.