AAP Memo

  • AAP ने सौंपा ज्ञापन

Loading

गोंदिया. आम आदमी पार्टी की गोंदिया इकाई की ओर से राज्य के नागरिकों का 4 महीने का विद्युत बिल प्रति महीने 200 यूनिट तक शासन द्वारा माफ कराने को लेकर पार्टी संयोजक पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम प्रेषित ज्ञापन उप विभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते को सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर विभिन्न प्रतिबंधात्मक उपाय किए जा रहे हैं, जो सराहनीय है. पिछले 2 महीने से संपूर्ण देश में लॉकडाउन व संचारबंदी है. जिससे व्यापार व्यवसाय पूर्णत: बंद पड़ा है. जिससे रोज मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है.

पानी व बिजली बिल अदा करना मुश्किल
सभी छोटे रोजगार बंद हो जाने से इन गरीब परिवारों को बिजली व पानी का बिल भरना मुश्किल हो गया है. कोरोना संक्रमण का प्रभाव कुछ और महीने रह सकता है. राज्य शासन की ओर से सहायता का हाथ बढ़ाते हुए जिन ग्राहकों की बिजली का बिल 200 यूनिट से कम तक का है, उनका पूर्णत: बिजली बिल माफ किया जाए. 2 वर्षों से दिल्ली राज्य में 200 यूनिट तक का बिजली बिल एकमुश्त माफ किया जा रहा है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र शासन द्वारा भी कम से कम 4 महीने का 200 यूनिट तक का बिल तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए. शासन द्वारा सहयोग नहीं मिलने पर राज्य की जनता के साथ मिलकर जनांदोलन की चेतावनी दी गई है. प्रतिनिधि मंडल में उमेश दमाहे, मिलन चौधरी, नरेंद्र गजभिये, विठोबा भाजीपाले, अरुण बनोठे, प्रियंका चौधरी, जय सलामे आदि का समावेश था.