Mahuaa
File photo

  • लोगों ने की थाने में शिकायत

Loading

कट्टीपार/आमगांव. ग्राम कट्टीपार में बिक रही अवैध शराब के विरोध में सरपंच सुरेश चुटे, विमुस अध्यक्ष देवीलाल व पुलिस पटेल ने आमगांव पुलिस थाने में लिखित शिकायत कर इस परिसर में बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. साथ ही इसकी वजह से ग्राम में फैल रही अशांति व मैत्रीभाव पर ध्यान देने की मांग की है.

इस संदर्भ में ग्राम की महिलाओं ने सभा आयोजित कर सर्वानुमति से ग्राम में शराबबंदी करने का निर्णय लिया व शराबबंदी कार्य में जो भी मदद लगेगी वह ग्रामवासी करने तैयार है, ऐसा लिखित आश्वासन भी दिया गया है. प्रतिनिधि मंडल में प्रभा बावनथडे, छाया चुटे, सुधा शहारे, वंदना टेंभुर्णीकर, गीता तरोणे, शारदा कोटांगले, शेवंता चुटे, वंदना शहारे, तनुजा साखरे, जयाशिला नंदेश्वर, उषा सुरेश हर्षे, आशा लक्षणे का समावेश है.