VHP for temple

  • मंदिर खोलने किया अनोखा आंदोलन

Loading

गोंदिया. एक ओर सरकार ने सभी विवाह कार्यक्रमों के साथ बीयर बार, वाइन शॉप खोलने की अनुमति दे दी है. मगर महाराष्ट्र की इस हिंदू विरोधी सरकार ने मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी. इसलिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्त रुप से शनिवार को स्थानीय हनुमान मंदिर सिविल लाइन गोंदिया का जो विगत 8 माह से कोरोना महामारी के प्रकोप से बंद रखे मंदिर के सामने एकत्रित हो कर महाआरती कर ढोल बजाकर आंदोलन किया तथा सरकार को जगाने का प्रयास किया.

कार्यक्रम में सर्वप्रथम हनुमान चालीसा दुर्गा आरती तथा भारत माता की आरती कर जयघोष लगाये गये. विहिप जिला अध्यक्ष भीकम एस. शर्मा, मुंबई क्षेत्र संयोजक देवेश मिश्रा, दलजीत खालसा आर एस एस, होतचंद छतवानी, कोठेवार, सुधीर बजाज, जय चौरसिया, महेश आहूजा, संजय कुलकर्णी, अनिल हुन्दानी, मुक्तानंद ढोमने, वंदना पाठक, तपस्या सेंगर, प्रमोद शहारे, राजू मारवाड़े, मुकेश उपराडे, सचिन चौरसिया, सुनील केलनका, दिलीप रक्से, अंकित कुलकर्णी, आशीष कटरे, जनार्धन जामवंत, निरंजन हतकैय्या, बसंत ठाकुर, योगेंद्र सोलंकी, बबलू गभने, धनंजय बोकड़े, गोल्ड़ी गावंडे, अजय यादव, दिलीप कुंगवानी, बंटी मिश्रा, नितिन जिंदल, प्रतीक कदम, अमित झा, दिनेश द्विवेदी, अशोक जयसिंघानी, राम पुरोहित, संतोष चंदेल, जितेंद्र असाटी, धीरज चौरसिया, बंटी कोडवानी, भारत शुक्ला, समरीत नशिने, तुषार घड़ोले, राजेश दमाहे, शुभम काशीकर, निरंजन मेश्राम, संजीत हतकैय्या, राजेश सोनवाने, ऋतुराज मिश्रा, अर्पित पांडे, दतेश्वर तिवारी, बाबा पांडे, आशीष लांजेवार, सतीश शरणागत, मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की ओर से आयुषी मुरकुटे, आरती सराई, टीना, डिम्पल, कीर्ति, गायत्री सभी की उपस्थित थीं.