Fourth class worker denied promotion, related department is deferring

Loading

गोंदिया. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना पर नियंत्रण व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक दवा खरीद की फाइल कुछ तकनीकी मंजूरी के लिए जिला परिषद में अटकी पड़ी है. 14 वें वित्त आयोग की राशि पर मिलने वाला ब्याज ग्राम पंचायतों से जमा किया है, लेकिन 4 महीने का समय बितने के बाद भी दवा की खरीदी नहीं की गई.

उल्लेखनीय है कि कोरोना रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न उपाय योजना की जा रही है. जिप को पत्र भेजा कि 14 वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि पर ब्याज की रकम सरकार के खजाने में जमा की जाए. इस राशि से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा खरीदी जाएगी. निर्देश पर जिले की 300 से अधिक ग्रापं ने लगभग 4 करोड़ की राशि 4 महीने पूर्व ही जिप में जमा कराई, लेकिन अभी तक दवा की खरीदी नहीं की गई है.