Deori Nagar Panchayat

Loading

देवरी. नगर पंचायत में प्रशासक पदस्थ होते ही विभिन्न हलचल शुरू हो गई हैं. नपं के चुनाव कुछ ही दिनों में होने हैं. इस चुनाव को देखते हुए कई नए चेहरे सामने आने लगे हैं, वहीं नए चेहरों के समाने आने से कुछ पूर्व पार्षदों में हड़कम्प मच गया है. इसमें कुछ पार्षद दूसरे प्रभाग के होकर वे नपं के स्वच्छता कर्मचारी पर दबाव डालकर उन्हें जहां से चुनाव लड़ना है, वहां काम कराते दिखाई दे रहे हैं. जिससे लोग सवाल कर रहे हैं कि नपं में कर्मचारी कम हो गए हैं क्या? इसी तरह का नजारा 12 व 13 दिसंबर को सुबह देखने मिला.

प्रभाग के लोगों को कहते सुना गया कि इन पुराने पार्षदों को इस चुनाव में समय मिलेगा क्या? इस संदर्भ में चर्चा करने पर यह बात सामने आयी कि पार्षदों को नपं के अधिकारी भी मदद करने उत्सुक हैं.

नपं के मुख्यधिकारी अजय पाटनकर ने बताया कि महीने के हर सप्ताह स्वच्छता कर्मचारी को प्रभाग में साफ सफाई के लिए भेजा जाता है. उन्हें प्रभाग के स्वच्छता के काम प्रभाग व प्रभाग के बाहर वाले कोई भी व्यक्ति बता सकते हैं, इसमें पूर्व पार्षद भी हो सकते हैं.