Tendupatta

    Loading

    देवरी. कोरोना के कारण मजदूरों का रोजगार बंद हो गया है, ऐसे में उन्हें सहायता करने की दृष्टि से तहसील के वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ते का कार्य प्रारंभ कर मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.

    प्रतिवर्ष मई माह में तेंदूपत्ता संकलन के कार्य प्रारंभ किए जाते हैं, लेकिन लाकडाउन की वजह से मजदूरों के पास कोई अन्य काम नहीं होने से व वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संकलन का रोजगार उन्हें देने से यह मजदूर सुबह से ही तेंदूपत्ता संकलन कार्य के लिए निकल जा रहे हैं. इनमें से कुछ साइकिल व अपने दुपहिया वाहनों पर बोरे में पत्ते ला रहे हैं.

    वहीं कुछ लोग अपने सिर पर तेंदूपत्ते की बोरी रखकर ला रहे हैं. सभी मजदूर कोरोना संक्रमण के पूरे उपाय अमल में लाते हुए अपना रोजगार तेंदूपत्ता संकलन में खोज रहे हैं. परिसर में वन विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए इस कार्य की सराहना की जा रही है.