Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

Loading

गोंदिया. त्योहारों के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर तक किया जा रहा था. यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने व गुजरने वाली 6 जोड़ी गाडिय़ों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. इनमें ट्रेन क्र. 02251 / 02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसंबर तक किया गया.

यह ट्रेन यशवंतपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 4 से 25 दिसंबर तक तथा कोरबा से प्रत्येक रविवार को 6 से 27 दिसंबर 2020 तक चलेगी. 02880 / 02879 भूवनेश्वर-एलटीटी-भूवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी 2021 तक किया गया है. अब यह भूवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 3 से 31 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 5 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक चलेगी, 02866 / 02865 पुरी-एलटीटी-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 दिसंबर 2020 तक किया गया है.

अब यह पूरी से प्रत्येक मंगलवार को 1 से 29 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को 3 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी. 02827 / 02828 पुरी-सूरत-पुरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया है, अब यह पूरी से प्रत्येक रविवार को 6 से 27 दिसंबर तक तथा सूरत से प्रत्येक मंगलवार को 8 से 29 दिसंबर 2020 तक चलेगी. 02887 / 02888 विशाखापट्नम-निज़ामुद्दीन-विशाखापट्नम पूजा स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 5 दिन) के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी 2021 तक किया गया है.

अब यह विशाखापट्नम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को 1 से 31 दिसंबर तक तथा निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को 3 दिसंबर से 02 जनवरी 2021 तक चलेगी व 02857 / 02858 विशाखापट्नम-एलटीटी-विशाखापट्नम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर 2020 तक किया गया है अब यह विशाखापट्नम से प्रत्येक रविवार को 6 से 27 दिसंबर तक तथा एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को 8 से 29 दिसंबर 2020 तक चलेगी. सभी ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित है. जनरल कोच के लिए भी सेकंड सीटिंग का आरक्षण किया जा रहा है.