विद्युत विभाग पर किसानों का मोर्चा

Loading

अर्जुनी मोरगांव. तहसील के धान उत्पादक किसान संगठन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. किसान संगठन की ओर से 3 दिसंबर को उप विभागीय अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें किसानों के कृषि पंपों को 24 घंटे विद्युत पूर्ति करने, कृषि पंपों के बकाया बिल माफ करने, नए विद्युत कनेक्शन देने, कृषि उपज को उचित भाव देने, धान को न्यूनतम 2500 रु. का गारंटी भाव देने, इटियाडोह मुख्य नहर से उपसा सिंचाई  रबी मौसम के लिए पानी देने आदि मांगों का समावेश था. लेकिन दी गई समयावधि में शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिए जाने से अनेक किसानों ने ट्रैक्टर व बैलबंडी के माध्यम से मोर्चा निकाला.

स्थानीय व्यापारियों ने  मोर्चे का समर्थन करते हुए मोर्चे में शामिल हुए.  यह जानाक्रोष मोर्चा सुरेंद्र चंदेल के नेतृत्व में मुख्य मार्ग से होते हुए विद्युत उप विभागीय अभियंता अमित शहारे के कार्यालय पहुंचा जहां किसानों ने शहारे से विभिन्न मांगों पर चर्चा की. इस अवसर पर कुरखेडा के नगराध्यक्ष महेंद्र मोहबंशी, पूर्व नगराध्यक्ष किशोर शहारे, अनिल लंजे, अविनाश नाकाडे, अशोक कापगते, गुलाब लंजे, आनंदराव सोनवाने, राकेश पवार, राधेश्याम झोडे, रत्नाकर बोरकर, दीपक सोनवाने, नरेंद्र मस्के, नरेश गहाणे आदि उपस्थित थे. मोर्चे में 100 से अधिक ट्रैक्टर शामिल थे. किसान आत्महत्या का प्रदर्शन करने वाली झांकियां भी बनाई गई थी. किसान संगठन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. जिसमें 22 किसानों ने रक्तदान किया.