Vegetables Stalls

  • जो बिकेगा, वहीं पकेगा कार्यक्रम

Loading

सालेकसा. कृषि विभाग व आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में जो बिकेगा वही पकेगा योजना अंतर्गत किसान से सीधे ग्राहक को बिक्री करने का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें ग्राम के कृषि गट व आदर्श किसानों के विचार, सेंद्रिय खेती व उसकी औषधियां, सेंद्रिय हरी सब्जी भाजियां व विभिन्न जैविक तथा सेंद्रिय फसल व कृषि औषधियों का प्रदर्शन व स्टॉल लगाया गया था.

कार्यक्रम में तहसील कृषि अधिकारी अजिंक्य दुधाने, थानेदार प्रमोद बघेले, तहसीलदार विश्वास सिरसाट, किसान कृषि सेवा केंद्र व कृषि चिकित्सालय के संचालक देवराम चुटे, पूर्व सभापति तुकाराम बोहरे, मंडल कृषि अधिकारी कांबडे, कृषि सहायक सुभाष नागदेवे, रवि भगत, गणवीर, नागपुरे, दीपा पारधी, भीवगडे, बनोठे, कोठवार, भदाडे, सुरेश बोहरे, खेमराज ब्राम्हणकर, रमाकांत चुटे, नंदकिशोर कठाने, रघुनाथ चुटे व गणपत ब्राम्हणकर आदि उपस्थित थे.