railways
File Photo

Loading

गोंदिया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से पिछले 7 महीनों से रेलवे यात्री यातायात सेवा पूर्ण रूप से ठप थी. जिससे रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुनसान हो गया था, संक्रमण अब भी कम नहीं हुआ है, किंतु रेलवे की बिगड़ती अर्थ व्यवस्था को पूर्व की तरह लाइन पर लाने रेलवे विभाग ने अनेक विशेष ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य सहित अन्य राज्यों में यात्रियों को उनके गंतव्य पर जाना सुविधा जनक हो गया है, वहीं अब रेलवे स्टेशन पर पुन: धीरे धीरे चहल पहल बढ़नी शुरू हो गई है.

धीरे-धीरे सबकुछ हो रहा सामान्य

रेलवे विभाग ने कुछ ट्रेनों को शुरू किया है, जिसमें गोंदिया से छूटने वाली कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस, मुंबई – गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस, गोंदिया रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस का समावेश है. इसके पूर्व ही मुंबई-हावड़ा मेल, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को शुरू किया गया है. रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की चहल-पहल दिखाई दे रही है.

इस रेलवे स्टेशन से हर दिन 150 यात्री ट्रेन अप डाउन दिशा की ओर दौड़ रही थी. गोंदिया जिला यह मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ राज्यों की सीमा से लगा होने के कारण इस रेलवे स्टेशन पर हर दिन 25 हजार यात्रियों का आना-जाना लगा रहता था. जिससे रेल विभाग को मंडल में सबसे अधिक आय देने वाले स्टेशन में गोंदिया का समावेश है.