31 positives in rapid antigen test in district, 5,600 people tested till date

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना मरीजों की अब तक की संख्या 599 हो गई है. 9 अगस्त को जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 26 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है. उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दी गई है. 9 अगस्त को मिले 47 मरीजों से जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 599 हो गई है. जिससे क्रियाशील मरीज संख्या भी बढ़ रही है.

कोरोना प्रभावित जो मरीज जिले में पाए गए है, उसमें गोंदिया तहसील के 20 मरीज है. इसमें कुड़वा, दासगांव, वसंतनगर में प्रत्येकी दो मरीज, गोंदिया शहर के माताटोली व सिविल लाइन में 1, सिंधी कॉलोनी व शास्त्री वार्ड में प्रत्येकी 2 और 8 मरीज रेलटोली में पाए गए.

तिरोड़ा तहसील में 10 मरीज पाए गए है, उसमें कवलेवाड़ा, सालेबर्डी, खडकी डोंगरगांव, काचेवानी, मेंढा, सर्रा व मुंडीकोटो में प्रत्येक एक, तिरोड़ा शहर के प्रगतिनगर , सुभाष वार्ड व चंद्रभागानगर में प्रत्येकी 1, आमगांव तहसील के 5 मरीजों में भवभूतीनगर 1 व बाकी आमगांव के है, सालेकसा तहसील में 3 मरीज कावराबांध व 1 लटोरी का है, देवरी के गोवारीटोला में 2, अर्जुनी मोरगांव तहसील के नवेगांवबांध में 3, सड़क अर्जुनी तहसील के मुंडीपार, घाटबोरी में 1 सडक अर्जुनी के वार्ड क्र 14 में 2 मरीज पाए गए है.