Corona Free
File Photo

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना संक्रमण थोड़ा बहुत कम हो गया है. बावजूद नागरिकों का इस ओर दुर्लक्ष कर काम नहीं चलेगा. इस संबंध में सतर्क होकर चिंता करना आवश्यक है. जिले के विभिन्न कोविड केअर सेंटर व अस्पतालों में भर्ती 114 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो गए है. जिससे उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 23 अक्टूबर को मिली रिपोर्ट में 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी तरह 2 कोरोना पीड़ित मरीजों की मृत्यु हो गई है. इसमें गोंदिया निवासी एक 70 वर्षीय व्यक्ति की निजी अस्पताल व दूसरे 45 वर्षीय व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. 23 अक्टूबर को जो 95 मरीज मिले हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 50, तिरोड़ा 1, गोरेगांव 4, आमगांव 2, सालेकसा 5, देवरी 14, सड़क अर्जुनी 10, अर्जुनी मोरगांव 6 व अन्य बाहरी राज्य के 3 मरीजों का समावेश हैं.

9,144 पर पहुंचा आंकड़ा

जिले में अब तक कुल 9144 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए है. जिले में अब तक 7,998 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जबकि जिले में क्रियाशील कोरोना मरीजों की संख्या 1029 है. इसमें से 571 क्रियाशील मरीज अपने घरों पर उपचार ले रहे हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रश 86.17 है. वहीं प्रभावित मृत्यु का प्रश 1.23 है और डब्लिंग रेट का प्रश 63.3 है. जिले में अबतक कुल 117 कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जिले में विभिन्न संस्थागत व गृहों में 174 व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है. इसी तरह 89 कोरोना टेस्ट नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में अब केवल 8 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.