Arrested
File Photo

Loading

गोंदिया. स्थानीय श्रीटॉकीज चौक परिसर स्थित गोंदिया नागरी सहकारी पत संस्था में 3 करोड़ 93 लाख 41 हजार 85 रुपये की धोखाधड़ी प्रकरण में फरार संस्था सचिव आदर्श कॉलोनी निवासी सागर गलानी (39) को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है. वह 12 जून 2019 से फरार था. उसे 16 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय से 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत ली गई थी. पीसीआर अवधि समाप्त होने पर आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक धारबडे ने 22 जनवरी को उसे जिला अपर व सत्र न्यायालय के न्यायधीश सुहास माने के समक्ष पेश किया. जहां उसे पुन: 25 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी ओर से एड.पोपट व सरकार का पक्ष एड. महेश चांदवानी ने पैरवी की.

निवेशकों को करारा झटका

जानकारी के अनुसार गोंदिया नागरी सहकारी पत संस्था में बड़ी संख्या में निवेशकों ने करोड़ों रुपये की रकम जमा की थी. इसमें कुछ लोगों की फिक्स रकम की अवधि पूर्ण होने पर उन्हें निर्धारित समय पर राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिससे वे पत संस्था के डेली डिपॉजीट एजेंटों को परेशान करने लगे थे. इस संस्था में 3 करोड़ 93 लाख 41 हजार 85 रुपये की हेराफेरी का खुलासा हुआ था. 

लेखा परीक्षक जोशी ने की थी शिकायत

इसमें संस्थाध्यक्ष पुरनलाल भोजवानी, उपाध्यक्ष महिनादेवी लौंगानी, सचिव सागर गलानी सहित 9 संचालक, व्यवस्थापक आदि की मिलीभगत से घोटाला हुआ है. इसके बाद लेखा परीक्षक अनिरुध्द जोशी की शिकायत पर शहर थाने में 12 जून 2019 को भादंवि की धारा 420, 465, 468, 472, 201, 406, 120 (ब) सह धारा 3, 4 महाराष्ट्र ठेवीदार हित संबंध संरक्षण कानून अधिनियम 1999 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था.