Truck loaded with cow dynasty, 3 arrested, 20 lakh goods seized
File Photo

Loading

सालेकसा. सालेकसा थाने के तहत पिपरिया जंगल परिसर में धिनाई तालाब के पास 3 लोहे की जॉली वाले कपाउंड में 285 मवेशियों को छुपाकर रखा गया था, इसकी जानकारी मिलते ही थानेदार राजकुमार डुनगे के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई कर मवेशियों को मुक्त कराया गया. घटना को लेकर मवेशियों को अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मच गई.

पुलिस ने घटना स्थल से 195 गाय, 70 बैल व 20 बछडे इस तरह 285 जानवरों का छुडाया जिनकी कीमत 13 लाख 65 हजार रु. बताई गई है. इस संबंध में थानेदार राजकुमार डुनगे ने बताया कि पुलिस की सतत हो रही कार्रवाई से व्यापारियों ने इन मवेशियों को जंगल में छुपाकर रखा था, इन मवेशियों को को भंडारा जिले की लाखनी में स्थित गौशाला में भेजा जा रहा है, इसके परिवहन की जिम्मेदारी भी लाखनी की संस्था ने ली है. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ प्राणी निर्दयता कानून के तहत मामला दर्ज किया है.