गीतांजलि एक्सप्रेस चलेगी 14 से

Loading

गोंदिया. कोरोना के चलते लॉकडाउन से बंद हावडा मुंबई मार्ग की सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. 02260/02259 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा (गीतांजलि)स्पेशल ट्रेन  हावड़ा से 02260 हावड़ा- मुंबई स्पेशल ट्रेन के नंबर से व मुंबई से 02259 मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलेगी जो हावड़ा से प्रतिदिन 14 दिसंबर से व मुंबई से प्रतिदिन  16 दिसंबर से  अगले आदेश तक चलेगे. इसमें  2 एसी थ्री,  2 एसी टू, 13 स्लीपर,  2 सामान्य,  2 पावरकार  तथा  1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे. 

ट्रेन क्र.02260 हावड़ा से  14 बजे छुटकर  खडगपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर,  राउरकेला, झारसुगुडा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से दुसरे सुबह 5.40 बजे गोंदिया पहुंचकर 6.29 बजे भंडारा रोड, 7.40 बजे नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, दादर होते हुए रात्रि 9.20 बजे मुंबई पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन क्र. 02259 मुंबई से सुबह 6 बजे छुटकर इसी मार्ग से होते हुए 18.55 बजे नागपुर, 19.51 बजे भंडारा रोड व 20.48 बजे गोंदिया पहुंचकर दुसरे दिन   दोप. 12.30 बजे हावडा पहुंचेगी.