New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

गोंदिया. स्थानीय शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 9 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं विभिन्न कोविड केअर सेंटर में उपचार ले रहे 165 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी जनजागृति अभियान से 81.75 लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई. शुक्रवार को जो 52 मरीज मिले हैं, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 25, तिरोड़ा 4, आमगांव 6, सालेकसा 1, देवरी 7, सड़क अर्जुनी 8 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 1 मरीज का समावेश है. जबकि गोरेगांव तहसील में काई मरीज नही मिला है. 7,753 पर पहुंचा आंकड़ा जिले में अब तक कुल 7,753 पाजिटिव मरीज पाए गए है.

वहीं 6,933 मरीजों ने अब तक कोरोना पर मात की है. जिले में कुल 714 कोरोना के क्रियाशील मरीज है. इसमें से 401 मरीज घर पर उपचार ले रहे हैं. एक समय जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 2 हजार तक पहुंच गई थी. जिले में 36 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान अंतर्गत जिले के 14 लाख 11 हजार, 425 जनसंख्या में से 8 अक्टूबर तक 11 लाख 54 हजार 35 लोगों की प्राथमिक जांच की गई है. जिसका प्रश 81.75 है. इसमें कुल 442 बीमार व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. केवल 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.