ST bus service in rural areas from today
File Photo

Loading

अर्जुनी मोरगांव. कोरोना काल के प्रभाव से 3 माह की अवधि बीत जाने पर भी नागरिकों के लिए आवागमन की कोई व्यवस्था नही थी. ऐसी स्थिति में केशोरी परिसर के नागरिकों ने गोंदिया-केशोरी बस सेवा शुरु करने की मांग की थी. इस समस्या की ओर ध्यान देकर विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे ने रापनि के डिपो से इस बस सेवा को शुरू करने मांग की थी और इसके बाद सेवा पूर्ववत शुरू कर दी गई.

पूर्व में केशोरी के लिए साकोली डिपो की बस सेवा शुरू थी, लेकिन जिला बंद होने से साकोली डिपो ने बस सेवा पूर्णत: बंद कर दी थी. जिससे परिसर के नागरिकों को आने जाने के लिए कठिन समस्या निर्माण हो गई थी. आंतर जिला बस सेवा शुरु होने से नागरिकों ने विधायक चंद्रीकापुरे से बस सेवा शुरु करने की मांग की थी. इस क्षेत्र में बस सेवा शुरु हो जाने से नागरिकों के लिए आवागमन की सुविधा बहाल हो गई है.