Harassment
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    गोंदिया. दहेज की मांग कर बहू को प्रताड़ित करने वाले 5 लोगों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में दहेज प्रतिबंधक कानून की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की शिकायत पीड़ित महिला स्थानीय गांधी वार्ड, हनुमान मंदिर के निकट निवासी स्वाति देवेंद्र आगासे (30) ने की है.

    जिसमें उसने कहा कि वह पिता भोलाराम वंजारी व मां मीरा वंजारी के साथ रह रही है. उसका विवाह 21 दिसंबर 2018 को मामा चौक, डा. तुरकर हास्पिटल के सामने रहने वाले देवेंद्र किशोर आगाशे (41) के साथ हुआ था. देवेंद्र पुणे स्थित काग्नीजेंट साफ्टवेयर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

    उसके स्वयं की मालकी का एमबीओम संकुल सोसायटी वडगांव शेरी, पुणे में 2 बीएच का फ्लेट है. देवेंद्र  विवाह के बाद उसे 27 दिसंबर 2018 को पुणे लेकर गए. पुणे जाने पर वहां वह और  देवेंद्र,  देवर योगेश, किशोर आगाशे (43), चचेरी ननद रुपाली ऋषीराज आगाशे (38) सभी साथ रह रहे थे. देवर योगेश यह पुणे में एटूजेड कंपनी में कार्य कर रहा है. जबकि ननद रूपाली पुणे में ही कमिन्स टेक्नालॉजी कपंनी में एचआर पद पर कार्यरत है.

    इसी बीच सास मंजु किशोर आगाशे ने 28 दिसंबर 2018 को उसे फोन कर बताया कि रूपाली का देवेंद्र के साथ प्रेम प्रकरण शुरू है. जिससे उस पर नजर रखकर उन्हें नजदीक मत आने दें, इसके बाद स्वाति के मन में भय निर्माण हो गया था. सास मंजु आगाशे व ससुर किशोर आगाशे मायके से 25 लाख रु. लाने कहने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने धक्के मारकर घर से निकाल दिया. इस प्रकरण की जांच थानेदार बंसोड़े के मार्गदर्शन में शुरू है व पति देवेंद्र आगासे (41), ससुर किशोर, सास मंजू, देवर योगेश व ननद रुपाली के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.