corona

Loading

देवरी. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियोजन किया गया. 150 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. बुखार सर्दी व खांसी के साथ ही श्वांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण पाए जाने वाले लोगों की तत्काल तलाश के लिए जिलाधीश के आदेश पर घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा.

उपविभागीय अधिकारी रवींद्र राठोड, तहसीलदार विजय बोरुडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कुकडे, गट विकास अधिकारी मोडक व नपं के मुख्य अधिकारी के नेतृत्व व पर्यवेक्षक के नियंत्रण में यह कार्य किया होगा. नपं देवरी के शिक्षक, विभिन्न विभागों के लिपिक, आशा सेविका, शिक्षक, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि सहायक आदि का इस टीम में समावेश रहेगा. नागरिकों से टीमों को जानकारी देने का आह्वान किया गया है.