Representative Photo
Representative Photo

  • व्यसन के आदी हो रहे क्षेत्र के युवक

Loading

साकोली. साकोली में इन दिनों गांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं. गांजे की लत लगने से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है. कहा जा रहा है कि साकोली में हो रही गांजे की खुलेआम बिक्री की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद गांजे की धड़ल्ले बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नहीं की जा रही कार्रवाई
लॉकडाउन के बावजूद गांजे की बिक्री होने से कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन में शराव की दूकानें बंद होने के कारण शराब के शौकीनों को शराब सेवन करने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस दैरान देशी शराब की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. पान की दूकानों पर अभी भी ताले लगे हैं. इस वजह से तबाकूयुक्त पान, बीड़ी, सिगरेट का सेवन करने वाले भी परेशान हैं.

सब कुछ बंद होने के कारण व्यसन करने वाले किसी न किसी व्यसन को ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में ही गांजे बेचने वालों की चांदी हो रही है. लॉकडाउन में सहजता के गांजा कैसे मिल रहा है, इस पर ही लोग सवाल उठा रहे हैं. युवक गांजे के आदी हो रहे हैं. जिससे बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है.