BJP, Electricity Bills burn

Loading

अर्जुनी मोरगांव. राज्य में लॉकडाउन के काल में कई ग्राहकों को बढ़े हुए विद्युत बिलों का भुगतान करना पड़ा. कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था. अधिकांश लोग आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. इस स्थिति में भी राज्य की महाआघाड़ी सरकार द्वारा विद्युत बिल माफ नहीं करने का लिया गया निर्णय आम जनता को और भी परेशान कर रहा है. एक ओर बढ़े हुए दरों के विद्युत बिल ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, वहीं उन्हें समय पर रुपए जमा कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है.

ठाकरे सरकार की भूमिका ग्राहकों के जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है. जिसके विरोध में भाजपा द्वारा राज्य स्तरीय जन आंदोलन किया जा रहा है. अर्जुनी मोरगांव तहसील अध्यक्ष अरविंद शिवणकर के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग से मोर्चा निकाला गया तथा बिलों की होली जलाकर सरकार की दोहरी भूमिका का निषेध कर नारे लगाए गए. प्रदेश समिति सदस्य रचना गहाणे, जिला महामंत्री लायकराम भेंडारकर, पूर्व जिप सदस्य तेजुकला गहाणे, केवलराम पुस्तोडे, खुशाल नाकाडे, रामलाल मुंगनकर, हरीचंद्र उईके, नाजुक कुंभरे आदि उपस्थित थे.