Lu outbreak may be less than Thursday: IMD

Loading

गोंदिया (का). जिले में बारिश अपेक्षानुसार नहीं हो रही है. जून माह के अंत तक औसतन 800 मिमी बारिश हो जाया करती है. बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है. जिससे लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. जिले में पिछले 2 दिनों से बारिश नहीं हुई है. इसके पूर्व भी रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई है.

जोरदार बारिश नहीं होने से लोगों का कूलर व पंखों के बिना रहना संभव नहीं है. जिले में 1 से 25 जून तक केवल 141.75 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसमें गोंदिया तहसील में अब तक 80.04, गोरेगांव 166.83, तिरोड़ा 131.19, अर्जुनी मोरगांव 122.79, देवरी 150.10, आमगांव 165.25, सालेकसा 159.72 व सड़क अर्जुनी तहसील में 185.28 मिमी बारिश का समावेश है.