Praful Patel

Loading

  • बुधवार को हुई गोंदिया व भंडारा जिले की मुंबई में समीक्षा बैठक

गोंदिया. गोंदिया व भंडारा जिले में धान उत्पादक किसानों को खरीदी केंद्रों पर अपने धान बिक्री करने में आ रही परेशानियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर  बुधवार को मुंबई में खाद्यान्न नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. 

पटेल ने धान उत्पादक किसानों को हो रही समस्या के संबंध में मुखर ढंग से चर्चा करते हुए  दोनों जिलों में धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढाने, शुरु किए गए धान खरीदी केंद्रों में किसानों को बिना परेशानी के तत्काल धान खरीदी करने की प्रक्रिया पुर्ण करने, धान खरीदी केंद्र बढ़ाने  व शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर खरीदी किए गए धान का चुकारा जल्द किसानों के खातों में जमा करने आदि  विषयों का प्रतिपादन किया. 

इस पर धान खरीदी संदर्भ में खाद्यान्न व नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग तथा मार्केटिंग फेडरेशन व आदिवासी विकास महामंडल को सभी उचित नियोजन करने की सूचना खाद्यान्न मंत्री छगन भुजबल ने दी. जिन स्थानों पर कृषि उत्पन्न बाजार समिति कार्यरत हैं उनकी  मदद लेकर धान खरीदी करने,  मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा नई संस्थाओं को धान खरीदी केंद्र देने व आदिवासी विकास महामंडल को नए धान खरीदी केंद्र शुरु कर धान के खरीदी केंद्र बढ़ाने, धान उत्पादक अधिक होने से उसके अनुसार बारदाना उपलब्ध कराने का नियोजन करने के साथ ही  सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उचित व्यवस्थापन करने की सूचना समीक्षा बैठक में दी गई.

बैठक में सांसद प्रफुल पटेल के अलावा प्रमुख रुप से खाद्यान्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, पालकमंत्री व गृहमंत्री अनिल देशमुख, आदिवासी विकास राज्यमंत्री प्राजक्ता तनपुरे, विधायक राजु कारेमोरे व मनोहर चंद्रीकापुरे, खाद्यान्न व आपूर्ति सचिव, पणन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहकार, मार्केटिंग फेडरेशन व आदिवासी विकास महामंडल के व्यवस्थापक संचालक व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.