संभावित खतरे के मद्देनजर वैद्यकीय मशीनरी की क्षमता बढ़ाएं: विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे

    Loading

    •  अधिकारियों को दिए निर्देश

    गोंदिया. कोरोना के प्रथम व दुसरे चरण में गोंदिया जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न मशीनरी के उत्कृष्ठ कार्य का उल्लेख कर संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करना आवश्यक है. इसमें विशेषकर ऑक्सीजन निर्माण में गोंदिया जिला स्वयंपूर्ण करने के साथ ही वैद्यकीय सेवा अधिक सक्षम करने पर जोर दे ऐसे निर्देश नागपुर की विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे (वर्मा) ने जिले के आला अधिकारियों को दिए है.

    विभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पहली बार जिले का दौरा कर विभिन्न विषयों की समीक्षा की. इस दौरे में उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज, ऑक्सीजन निर्माण प्लांट, जिला क्रीडा संकुल स्थित कोविड अस्पताल को भेंट देकर निरीक्षण किया.

    इस समय जिलाधीश नयना गुंडे, जिप सीईओ प्रदीपकुमार डांगे, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर जिलाधीश राजेश खवले, उप विभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, शासकीय मेडिकल कालेज के डीन डा. नरेश तिरपुडे, जिला शल्य चिकित्सक डा.अमरिश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितीन कापसे, जिला क्रीडा अधिकारी घनश्याम राठोड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

    जिले भर कोविड केअर सेंटर में 922 बेड उपलब्ध है. जिसमें से 325 बेड ऑक्सीजनयुक्त है. जिला क्रीडा संकुल में 100 बेड का डेटिकेटेड कोविड हास्पिटल निर्माण किया गया है. ऐसी जानकारी बैठक में दी गई. टीकाकरण में जिले का काम अच्छा है. जिले में कोविशील्ड डोज के 3 लाख 88 हजार 20 व कोवैक्सीन डोज के 2 लाख 23 हजार 210 इस तरह कुल 6 लाख 11 हजार 230 डोज प्राप्त हुए है.

    जिसमें से अब तक 5 लाख 75 हजार हजार 858 व्यक्तियों ने डोज ली है. इसमें पहली डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 4 लाख 57 हजार 579 व दोनों डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 18 हजार 288 है. जिले में फिलहाल 10 क्रियाशील मरीज है. जिले का पाजिटिविटी प्रश. 0.19 है. इसी तरह रिकव्हरी रेट 98.23 प्रश. है. तीसरे चरण के लिए तैयारी की गई है. इसी में पेडियाट्रिक वार्ड भी सज्ज करने की सुचना दी गई. शासन की गाईड लाइन अनुसार तीसरे चरण के लिए वैद्यकीय सुविधा अपडेट की जा रही है.

    ऑक्सीजन प्रकल्प निर्माण करने पर जोर दिया जा रहा है. ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का नियोजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग को कुशल मनुष्यबल की आवश्यकता बड़े पैमाने पर लगेगी. इसके लिए शासन के साथ पत्र व्यवहार शुरू होने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक व अधिकारियों ने दी.

    अस्पताल के फायर, इलेक्ट्रिक व स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के निर्देश भी लवंगारे ने अस्पताल प्रशासन को दिए है. इतना ही नहीं अस्पताल की सभी मशीनरी सतर्क है या नहीं इसके लिए उन्होंने मॉकड्रिल लेने बताया. इस दौरान उन्होंने क्रीडा संकुल स्थित कोविड अस्पताल व ऑक्सीजन प्लांट को भेंट देकर समाधान व्यक्त किया. 

    आशा वर्कर का उचित सम्मान करें

    कोविड काल में आशा वर्कर के उत्कृष्ट काम करने पर जिप सीईओ प्रदीपकुमार डांगे ने यह बात विभागीय आयुक्त के ध्यान में ला दी. जिससे कोरोना काल में आशा वर्कर ने सभी स्थानों पर अच्छा काम किया. इसे दर्ज कर आशा वर्कर कोरोना योद्धा है. इतना ही नहीं लवंगारे ने सभी आशा वर्कर को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करे. कोरोना होने से यह सत्कार प्रतिनिधिक स्वरुप में करने की सुचना भी उन्होंने दी.