वैक्सीनेशन केंद्रों पर बढ़ी भीड़, बड़ी संख्या में युवावर्ग पहुंच रहा केंद्रों में

    Loading

    गोंदिया. कोरोना पूरी चरम पर था तब लोग पूरी तरह सतर्कता बरत रहे थे और सभी को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय के रुप में दिख रही थी. लेकिन जैसे ही कोरोना के मरीज कम होने लगे और सरकार द्वारा लाकडाउन में शिथिलता देने के बाद वैक्सीनेशन की गति बढ़ी है.

    जब कोरोना की लहर अपने चरम पर थी तब वैक्सीन लगाने के लिए केंद्रों पर भीड़ नजर नही आ रही थी, लेकिन मरीजों की संख्या कम होते ही लोगों का डर भी कम होता नजर आ रहा है. लोग अब बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं. 

    प्रशासन ने की टीकाकरण की अपील

    अधिक से अधिक लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका लेने प्रशासन की ओर से जनजागृति की जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी टीकाकरण केंद्रों पर कम लोग पहुंच रहे थे. अब अनेक टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ नजर आ रही है.

    प्रशासन ने कहा कि विगत दिनों वैक्सीन की कमी के कारण दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है. ऐसे में युवा वर्गों की भीड़ अधिक देखी जा रही है. घर में यदि कोई बुजुर्ग हो या बीपी, शुगर का मरीज हो या अन्य कोई गंभीर बीमारी हो तो उन्हें जल्द डाक्टर से संपर्क कर टीका लगाने की अपील प्रशासन ने की है.