Yavatmal, farmer

  • खेती कार्य में जुटे किसान

Loading

गोंदिया (का). मृग नक्षत्र के शुभारंभ पर धान की बुआई करने से धान का अच्छा उत्पादन होता है, ऐसा मानना है. इस वर्ष भी मृग नक्षत्र के आगमन पर बुआई कार्य शुरू करने की तैयारी किसानों ने की है. 7 जून को मृग नक्षत्र की शुरुआत होगी. धान बुआई करने के लिए जिले के किसान धान बिजाई, किटनाशक, रासायनिक खाद व अन्य सामग्री जुटाने तथा कृषि औजार दुरुस्ती में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. खरीफ मौसम में कुल 1 लाख 89 हजार 887 हेक्टेयर में बुआई होगी, जिसका नियोजन कृषि विभाग ने शुरू कर दिया है.

कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 लाख 80 हजार 115 हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 6 हजार 172 हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर, 926 हेक्टेयर में तिलहन, 798 हेक्टेयर में सब्जियां, 878 हेक्टेयर में गन्ना व 998 हेक्टेयर में अन्य फसलें सहित कुल 1 लाख 89 हजार 888 हेक्टेयर में खरीफ की फसलें लगाई जाएगी. क्षेत्र को देखते हुए 68 हजार 160 क्विंटल धान, 361 क्विंटल तुअर, 10 क्विंटल मूंग, 10 क्विंटल उड़द, 500 क्विंटल डेंचा आदि बिजाई की मांग की गई.

जिले की सभी पंस कार्यालयों में सब्सिडी पर उपलब्ध धान बीजाई के लिए किसानों की कतारे लगी है. सभी कृषि केंद्रों पर भी बिजाई, खाद, कीटनाशक, कृषि औजार व अन्य सामग्री के लिए किसानों की भीड़ दिखने लगी है.