Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

    Loading

    गोंदिया. महाराष्ट्र ग्रामीण जीवन्नोति अभियान जिप कार्यालय के अनुबंधित अधीक्षक अमोल भागवत (40) को 10 हजार रु. की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

    यह कार्रवाई 4 अगस्त को दोपहर में की गई. जिले में ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समुह गट की महिलाओं द्वारा उत्पादित  वस्तुओं की बिक्री केंद्र पलाश  शहर में स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवन्नोती अभियान जिला अभियान कक्ष गोंदिया व शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर पाल चौक रेलटोली स्थित इमारत 14 हजार 455 रु. मासिक किराए पर लेने का करारनामा किया गया था.

    इसके अनुसार नवंबर 2020 से फरवरी 2021 तक मकान का किराया उन्हें प्राप्त हो गया था. इसके बाद करार रद्द हो गया था. शिकायतकर्ता ने   भागवत से उनके कार्यालय में भेंट कर मार्च 2021 से जून 2021 इस अवधि का 4 माह का किराया निकाल देने का आग्रह किया. इस पर  भागवत ने 10 हजार रु.  की मांग की.

    इसकी एसीबी में शिकायत कर दी. उस आधार पर एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर अनुबंधित अधीक्षक अमोल भागवत को 10 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के  तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक रमाकांत कोकाटे, सहायक फौजदार विजय खोब्रागडे, हवालदार प्रदीप तुलसकर, राजेश शेंद्रे, पुलिस सिपाही योगेश उइके, रंजीत बिसेन, नितीन रहांगडाले, राजेंद्र बिसेन, देवानंद मारबते आदि ने की.