Arrested
File Photo

Loading

गोंदिया. गोरेगांव तहसील अंतर्गत तिल्ली-मोहगांव स्थित खेत के पास विद्युत करंट से 2 तेंदूए का शिकार प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों को न्यायालय ने 20 जनवरी तक वन हिरासत दी थी. इसके बाद वन अधिकारियों ने आरोपियों को जिला अपर व सत्र न्यायालय में पेश किया. जहां उन्हें 25 जनवरी तक वन हिरासत दी गई है.

तिल्ली इंदिरानगर में देवानंद सोनवाने के खेत के कुएं में 3 जनवरी को एक तेंदूआ मृतावस्था में पाया गया था. जिसकी जांच शुरु ही थी कि 4 जनवरी को घटनास्थल के पास जंगल में दुसरा तेंदूआ मृत पड़ा दिखाई दिया. प्रकरण में इंदिरानगर निवासी हेतराम मधु गावड (38), चोपा बाजारटोला निवासी देवराम श्यामलाल नगापुरे (30), लिंगम रमेश येरोला (55) व हेतराम गणपत मेश्राम (41) को गिरफ्तार किया गया.

इतना ही नही लिंगम ने गांव में ही मंसाराम के घर पर छुपाकर रखे 4 तेंदूए का सिर धड़ से अलग कर आरोपियों ने गौरीटोला से चांगोटोला के बीच पांगोली नदी में गाड़ कर रखा था. यह जानकारी आरोपी हेतराम मधु गावड ने दी. इसके बाद तेंदूए के सिर को भी जब्त किया गया. यह जानकारी सहायक उपवन संरक्षक राजेंद्र सदगीर ने दी है.