Majdur, Labor, Lockdown, jobless 1
PTI Photo

    Loading

    गोंदिया. शहर तथा जिले में दिन प्रति दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण प्रशासन द्वारा 30 अप्रेल तक लाकडाउन घोषित है. इसके पहले 5 अप्रेल से मिनी लाकडाउन लगाया गया था. इस तरह अब शहर तथा जिले में सिर्फ जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें जिसमें किराना, फल, दूध और मेडिकल के प्रतिष्ठान शुरु है. बाकी सभी दुकान पूरी तरह से बंद हैं.

    इस तरह जीवनावश्यक वस्तुओं को छोड़कर इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की दुकानें, सोने चांदी के गहनों की दुकानें, कपड़े और बरतन की दुकानें, हेयर कटिंग सूलन के साथ साथ अन्य सभी छोटे बड़े प्रतिष्ठान के विषय में सोचा जाए तो 30 अप्रेल तक इन लोगों के प्रतिष्ठान 25 दिनों से अधिक समय तक बंद रहेंगे. इस पर भी 30 अप्रेल के बाद यह प्रतिष्ठान खोले जाएंगे या नहीं अभी तय नहीं है.

    इस समय शहर में लाकडाउन के कारण मोबाइल रिपेरिंग की दुकानें बंद हैं. जिससे लोगों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है. उसी प्रकार हेयर सलून कारीगर हो या किसी निजी प्रतिष्ठान में काम करने वाले कारीगर हर कोई परेशान हो रहा है. शहर तथा जिले में बड़ी संख्या में कई लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है. जिसमें घरों में खाना बनाने वाली, झाडू पोछा करने वाली महिला तथा पुरुष कामगारों को फिलहाल संक्रमण के कारण काम से बंद कर दिया गया है. जिस कारण वे अब परिवार कैसे पालेंगे ऐसा प्रश्न उनके सामने निर्माण हो गया है.