Maa Durga

Loading

गोंदिया. आमगांव तहसील के ग्राम बिरसी में स्थित मां दुर्गा मंदिर की काफी ख्याति है. यहां विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रध्दालु मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. सन 1977 में ग्रामीणों की मदद से बिरसी ग्राम के मध्यस्थल में मां दुर्गा की प्रभावशाली मूर्ति की स्थापना की थी. इसमें विशेष बात यह है की मूर्ति भेजने वाले व्यापारी ने इस स्थान को कभी देखा ही नहीं. मंदिर में अश्विन व नवरात्रि पर्व में ज्योत व कलश की स्थापना की जाती है. गत वर्ष 621 ज्योत व कलश की स्थापना की गई थी.

यह काफी जागृत मंदिर है, मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेश असाटी व सचिव तुलसीदास बोपचे सहित अन्य दस पदाधिकारी दिन रात मंदिर की देखरेख व व्यवस्था आदि का कार्य संभाल रहे है. इस वर्ष कोरोना के कारण ज्योत की स्थापना नही गई है. केवल हवन पूजन कार्यक्रम रखा गया है. लेकिन श्रध्दालुओं की भारी भीड़ हर क्षण दिखाई देती है.