Dengue
File Photo

Loading

सालेकसा. दर्रेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले ग्रामों में पिछले 7 दिनों में 16 मरिज पाए गए. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी परेशान हो गया है. प्रतिवर्ष यह क्षेत्र मलेरिया की चपेट में आता है. इस वर्ष एक ओर कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. उल्लेखनीय है की दर्रेकसा क्षेत्र नक्सल प्रभावित व आदिवासी बहुल क्षेत्र है. आज भी विकास से कोसों दूर है. इस क्षेत्र के कई ग्रामों में आज तक विद्युत, पानी व सड़कों की ठीक तरह से व्यवस्था भी नहीं है.

जानकारी के अनुसार 1 से 7 जुलाई के दौरान दर्रेकसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत सर्वाधिक 16 व बिजेपार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 2, अर्जुनी मोरगांव तहसील के केशोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 1, देवरी तहसील के फुटाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 1, ककोडी 2, गोरेगांव तहसील के कुरहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 1 व सड़क अर्जुनी तहसील के शेंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 2 इस प्रकार कुल 25 मलेरिया संक्रिमत मरीज पाए गए है.