Lockdown violation: The amount of the fine will be given to the health facility

Loading

गोंदिया (का). जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मुंबई, पुणे व अन्य महानगरों से लौटने वाले अधिकतर लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसलिए उक्त महानगरों से कोई भी व्यक्ति तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आते है, तो इसकी जानकारी तत्काल ग्राम पंचायत या जिला प्रशासन को देने की सूचना दी गई.

गोंदिया तहसील के ग्राम मुरपार में सरपंच यशवंत गेडाम की अध्यक्षता में कोरोना वॉरियर्स समिति की बैठक हुई. इस दौरान कोरोना वारियर्स समिति के सभी पदाधिकारियों से सुझाव व परामर्श लिए गए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय योजना संबंधी विविध मुद्दों पर चर्चा की गई.