Dowry
File Photo

Loading

सड़क अर्जुनी (सं). डुग्गीपार थाना अंतर्गत खोड़शिवनी स्थित एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि खोड़शिवनी निवासी संचिता प्रमोद बावने (24) का 12 मई 2019 को विवाह हुआ. इसके बाद वह ससुराल में रहने के लिए गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने 2 महीने तक उसके साथ अच्छा व्यवहार किया. इसके बाद उसे दहेज के लिए सतत प्रताड़ित करने लगे.

इसी तरह पति व पत्नी के बीच किसी तरह की सुलह हो जाए इसके लिए महिला शिकायत निवारण केंद्र में प्रकरण दाखिल किया गया था. जहां दोनों के बीच मनमुटाव कम नहीं हो पाया. इस प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल शेंडे कर रहे हैं.