Anil Deshmukh 01.

  • खरीदी में विलंब से भड़के

Loading

गोंदिया. जिले में धान खरीदी करने में हो रहे विलंब से पालकमंत्री अनिल देशमुख ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. दिवाली होने के बाद भी अब तक धान खरीदी शुरू नहीं की गई है, इसे लेकर जवाब पूछने पर अधिकारी बगले झांकने लगे. इसके बाद अधिकारियों पर गुस्सा निकालते हुए देशमुख ने 25 नवंबर तक सभी धान खरीदी केंद्र शुरू करने के सख्त निर्देश दिये. 28 नवंबर को सांसद प्रफुल पटेल के साथ गोंदिया पहुंचकर कितनी खरीदी हुई इसकी समीक्षा करेंगे. जिले की धान खरीदी की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में वे संबोधित कर रहे थे.

केंद्रों पर पड़ा है धान

28 अक्टूबर को जिलाधीश ने महाराष्ट्र मार्केटिंग अधिकारी के कार्यक्षेत्र में 70 धान खरीदी केंद्रों व आदिवासी विकास महामंडल के क्षेत्र वाले 44 धान खरीदी केंद्रों को मंजूरी दी थी. इसमें 22 नवंबर तक जिला मार्केटिंग अधिकारी ने 41 केंद्रों पर 21 हजार क्विंटल व आदिवासी विकास महामंडल ने 3 केंद्रों पर 2 हजार क्विंटल धान खरीदी की है. जिससे किसानों के धान खरीदी बिना पड़े हैं. 

नए केंद्रों के लिए प्रस्ताव भेजें

इस पर देशमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हर हालत में 25 नवंबर तक सभी केंद्रों पर खरीदी शुरू करने के सख्त निर्देश जिला मार्केटिंग अधिकारी को दिए हैं. नए केंद्रों को मंजूरी देने के लिए प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने की भी सूचना दी. इस अवसर पर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे व सहसराम कोरोटे, जिलाधीश दीपककुमार मीना, जिला खाद्य अधिकारी देवराम वानखेडे, जिला मार्केटिंग अधिकारी भारतभूषण पाटिल, प्रादेशिक व्यवस्थापक अविनाश राठौड, अतुल नेरकर उपस्थित थे.