जरूरतमंदों को मच्छरदानी वितरित

    Loading

    सालेकसा. पिपरिया जिप क्षेत्र के तहत अतिसंवेदनशील आदिवासी व पहाड़ी भूभाग वाले गांवों में बरसात के शुरुआती दिनों में ही मच्छरों से होने वाली मलेरिया जैसी बीमारी का प्रकोप हो जाता है. पिपरिया (नवागड़) में मलेरिया के 2 मरीज पाए गए. मलेरिया के प्रकोप को रोकने तत्काल मच्छरदानी वितरण करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता गुणाराम मेहर ने  प्रशासन से थी.

    उसे लेकर विधायक सहसराम कोरोटे द्वारा स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके बाद 10 जुलाई दिन शनिवार को पिपरिया (नवागड़) में विधायक कोरोटे के हस्ते ग्रामीणों में मच्छरदानी का वितरण किया गया. तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमित खोड़नकर का योगदान रहा. 

    तहसील कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव चुटे, सचिव ओमप्रकाश ठाकरे, पूर्व महिला बालकल्याण सभापति लता संजय दोनोड़े, राजेश अड़मे, संजय पटले, गेंदलाल चौधरी, संजय दोनोड़े, प्रल्हाद बरेकर, पूर्व पस सदस्य भरत लिल्हारे, पूर्व उप सरपंच अशोक कुंभरे, कैलाश भरकुड़े, साहेबदास लिल्हारे,कवलचंद दसरिया, गंगाधर झगरे, दर्रेकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमेश गवली, मलेरिया कार्यकर्ता विष्णु डहारे, आंगनवाड़ी सेविका द्वारका राऊत व आशा सेविका झुनि राऊत आदि उपस्थित थी. संचालन गुणाराम मेहर ने किया. आभार  जिप उच्च प्राथमिक शाला हलबीटोला (पिपरिया) के   शिक्षक सेवकराम रहांगडाले ने किया.