Cotton Crop Destroyed
File Photo

Loading

सड़क अर्जुनी. तहसील के पांढरी, हलबीटोला परिसर में अधिकांश किसानों के खेत जंगल से सटे हैं, जिससे वन्य प्राणी खेतों में घूसकर फसल का नुकसान कर रहे हैं. इससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. इस क्षेत्र के किसानों की खेत जमीन नागझिरा अभयारण्य से लगकर है. जिसमें जंगली सुअर, भालू, हिरन व नीलगाय सहित अन्य वन्य प्राणियों का निवास है. यह वन्य प्राणी हमेशा खेतों में पहुंचकर फसल का नुकसान कर रहे हैं.

किसान परेशान

वन्य प्राणियों के आतंक से किसानों का सिरदर्द बढ़ गया है. इसे लेकर किसानों ने वन विभाग से कई बार शिकायत की है. जिसमें फसल का नुकसान होने से बचाने के लिए वन्य प्राणियों के बंदोबस्त की मांग की गई, लेकिन वन विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.

इस क्षेत्र में हलबीटोला स्थित किसान ओंकार शेंडे ने गट क्र. 216, 0.35 आर खेत जमीन पर धान फसल की बुआई की थी, अचानक बारिश हो जाने से खेत की जमीन गिली है जिससे  उसने धान की कटाई नहीं की इसी बीच वन्य प्राणियों ने खेतों में घुसकर फसल को रौंद कर पुरी तरह से नष्ट कर दिया है. इसी तरह कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.